सुसाइडनोट में लिखा अब जीने की नहीं रही इच्छा
उज्जैन। फ्रीगंज में रहने वाले युवक ने गुरुवार दोपहर सुसाइड कर लिया। उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला है। जांच में पुलिस को सुसाइडनोट मिला है। जिसमें मम्मी के जाने के बाद अच्छा नहीं लगने और अब जीने की इच्छा नहीं होने की बात लिखी गई है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि घटकरपर मार्ग फ्रीगंज में रहने वाले सार्थक पिता अजय जैन 24 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। शव फंदे से उतारने के बाद जांच में पुलिस को मृतक के पास से सुसाइडनोट मिला। जिसमें बहन चांदनी के लिये लिखा था कि मां के जाने के बाद से डिप्रेशन में हूं। कुछ भी काम में मन नहीं लगता है। मुझे माफ करना पापा, चांदनी। सुसाइड का मैं जिम्मेदार हूं। परिवार से विनित है कि पापा-चांदनी का ध्यान रखा। दोस्त अतुल, मयंक अनिल और पियुष से भी पापा, बहन का ध्यान रखने की बात लिखी गई है। आखिरी में लिखा कि अब ओर जीने की इच्छा नहीं बची है। पुलिस ने सुसाइडनोट अपनी कस्टडी में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि कोरोना कॉल में सार्थक की मां का निधन हो गया था। वह मां से काफी प्यार करता था। उसके जाने के बाद से डिप्रेशन में रहने लगा था। एएसआई यशवंत कछावाय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। अब तक यहीं सामने आया है कि मां के निधन के बाद से वह डिप्रेशन में था। परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जाएगी। बताया यह भी जा रहा है कि सार्थक स्क्रेप का काम करता था और पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष कैलाश जैन का पोता था। परिवार में वह अपनी बहन और पिता के साथ रहता था।