वेधशाला और त्रिवेणी संग्रहालय में आॅडियो गाइड की शुरूआत
उज्जैन। मध्यप्रदेश के सात म्युजियम में गुरुवार से आॅडियो गाइड की शुरूआत हुई है। जिसमें उज्जैन की वेधशाला और त्रिवेणी संग्रहालय में क्यूआर कोड लगाए गये है। जिसे स्कैन करते ही हिन्दी अंग्रेजी में जानकारी मिलेगी।
जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार गुप्त ने बताया कि एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा आॅडियो गाईड की नई पहल की है। जिसमें उज्जैन की वेधशाला को शामिल किया गया है। गुरुवार को 6 क्यूआर कोड बनकर आए है। जिन्हे पांच यंत्रों शंकु यंत्र, नाडीवलय, सम्राट, फिजसन पर लगाया गया है। एक यंत्र वेधशाला की जानकारी के लिये रहेगा। अब तक वेधशाला के यंत्रों की जानकारी मौखिक रुप से आने वाले पर्यटकों को दी जाती थी। वहीं खगोलीय घटनाओं में जिज्ञासा रखने वाले भी यंत्रों के माध्यम से मौखिक जानकारी प्राप्त करते थे। यंत्रों पर क्यूआर कोड लगने के बाद अब जानकारी प्राप्त करने वाले अपने मोबाइल पर आॅडियो गाइड के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकेगें। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने त्रिवेणी संग्रहालय में भी ऐसे ही क्यूआर कोड जारी किये है। जिसके माध्यम से अब देश-विदेश से आने वाले इतिहास की जानकारी मोबाइल पर ही सुन सकेगें। उज्जैन के साथ ही आॅडियो गाइड की सुविधा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, धुबेला के म्यजियम में शुरू हुई है। वैसे आॅडियो गाइड की सुविधा इंदौर और अन्य शहरों में पहले ही शुरू हो चुकी है। वहीं उज्जैन के श्री महाकाल महालोक में भी क्यूआर कोड स्कैन करने पर पर्यटको को जानकारी मिल रही है।