नहीं दूंगा बिल जो करना है कर लो, विद्युत मंडल अधिकारी ने उपभोक्ता को दी धमकी
राजगढ़। बिजली वितरण कंपनी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के बजाय बिजली उपभोक्ताओं का शोषण करने में लगी है जनसेवा अभियान के दौरान बिजली उपभोक्ता मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो रहे, कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनने वाला नहीं है, बिजली उपभोक्ताओं सेवाओं को लेकर यदि फीडबैक लिया जाए वितरण कंपनी की तमाम सेवाएं धरी की धरी रह जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा समय पर बिल जारी नही करने की समस्या लेकर बिजली उपभोक्ता विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे जहा अधिकारियों ने सुनवाई नही की। इस समय विद्युत विभाग की मनमानी और लापरवाही से विद्युत उपभोक्ताओ को परेशान होना पढ़ रहा लेकिन मूकदर्शक बने बैठे विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं को संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहे। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है। ऐसा ही एक वाकिया उस समय देखने को मिला जब आदर्श नगर कॉलोनी निवास हजारी झा, दीपक शर्मा, महेश श्रीवास्तव विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने बिजली बिल समय पर नहीं देने एवं खपत से अधिक का बिल दिए जाने की शिकायत की लेकिन कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने चलते-चलते उपभक्ताओ की शिकायत सुनी और निराकरण किए बगैर ही चले गए। उपभोक्ता हजारी झा ने बताया की विद्युत विभाग के रूपेश गोलियां द्वारा समस्या बताने पर कहा कि मुझे नौकरी नही करनी हटवा दो मेरी मर्जी होगी तब बिल दूंगा जो लगे कर लो। एक तारीख से 30 तारीख तक कभी भी रीडिंग दी जा सकती है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं की रीडिंग बढ़ना स्वाभाविक है, जिसके चलते सैकड़ों उपभोक्ताओं के बिजली बिल अधिक आ रहे है, रूपेश गोलिया द्वारा उपभोक्ताओं से इस तरह का दुर्व्यवहार किया जा रहा जिससे सीधे तौर पर वर्तमान सरकार पर भी सवाल उठ रहे है।