शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है जनसेवा अभियान शिविर
रुनीजा । शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्राम पंचायत सुंदराबाद में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय शिविर आयोजित हुआ।ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ज्योति अजय पंड्या सजग ने युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया, जिसमें दो अंत्येष्टि सहायता प्रकरण एवं 12 आवासीय पट्टों का वितरण शामिल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि अजय पंड्या सजग ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को घर बैठे हितग्राहियों तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है, यही वजह है की शासन द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जा रहा है एवं विभिन्न विभागों की समस्याओं को जानकर उन्हें निराकृत किया जा रहा है। हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हम न केवल पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें बल्कि समग्र ग्राम विकास की परिकल्पना के अनुसार अपने सामूहिक प्रयास से ग्राम को आदर्श स्वच्छ व हरा भरा बनाने की दिशा में कार्य करें।
कार्यक्रम में उपसरपंच यदुराज यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश पंड्या, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व संयोजक शंकरलाल अवस्थी, पंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव, राकेश कटारिया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष घनश्याम सिंह पंड्या आदि मंचासीन थे युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश पंड्या ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया वही अवस्थी ने ग्राम विकास के लिए अपने विचार व्यक्त किए। कृषि विभाग से नारायण पांचाल ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्युत मंडल, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आदि विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन ग्राम पंचायत सचिव दीपक दुबे ने किया आभार पटवारी विजय पाटीदार ने माना।