आधे घंटे की तलाश के बाद खदान से निकाला बालक का शव
उज्जैन। देवासरोड पर शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार के एकलौते पुत्र की पानी से भरी खदान में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गये थे। उन्होने खदान बंद कराने के साथ गांव से निकलने वाले डम्परों पर रोक लगाने की बात कहीं है।
घट्टिया तहसील के ग्राम मानपुरा में रहने वाले रामप्रसाद ढोलपुरिया का 12 वर्षीय पुत्र रोहित तीन-चार दोस्तों के साथ खेलने के लिये घर से कुछ दूरी पर गया था, जहां खदान खोदी गई थी। जिसमें पानी भर चुका था। खेलते समय रोहित का पैर फिसल गया और खदान में गिरने से पानी में डूब गया। हादसा देख दोस्त गांव पहुंचे घटना बताई। परिजन और ग्रामीण खदान की ओर दौड़ पड़े। रोहित पानी में समा चुका था। जिसकी तलाश शुरू की गई। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद रोहित को बाहर निकाला गया, उसकी सांसे थम चुकी थी। परिजन जिला अस्पातल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। परिजन मौत होने की खबर से बिफर पड़े। जिसके चलते अस्पताल में हंगामे की स्थिति बन गई। पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई थी। मामले की सूचना नरवर पुलिस को मिलने पर एएसआई चैनसिंह बुंदेला पहुंचे थे, लेकिन बालक को गांव वाले जिला अस्पताल ले जा चुके थे। टीआई संजय मंडलोई ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया जा रहा है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।