क्षिप्रा नदी के घाट पर मिली उदयपुर की नाबालिग
उज्जैन। क्षिप्रा नदी पर शुक्रवार को अमावस्या का नहान चल रहा था। होमगार्ड की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी समय एक नाबालिग बदहवास हालत में मिली। जिसे महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
रामघाट क्षिप्रा नदी चौकी पर तैनात होमगार्ड सैनिक जगदीश सोलंकी ने बताया कि अमावस्या होने पर सुबह से ही आस्था का नहान चल रहा था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैनिक ईश्वर चौधरी, राधेश्याम राठौर जयराम गुर्जर और एसडीईआरएफ के धर्मेन्द्र डाबी पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी बदहवास में 14-15 वर्षीय बालिका दिखाई दी। जिसे चौकी पर लाया गया और पूछताछ की गई। बालिका काफी घबराई हुई थी। वह किसी के साथ आना बता रही थी लेकिन स्पष्ट नहीं कर पा रही थी। परिजनों की जानकारी देने से भी बच रही थी। मामला संदिग्ध होने पर महाकाल थाना पुलिस को अवगत कराया गया। काफी पूछताछ के बाद उसने एक युवक से बात कराई, लेकिन उक्त युवक मोबाइल पर कुछ देर में आने की बात कहता रहा। वह दोपहर तक नहीं आया। संभावना लग रही थी कि युवक उसे बहला-फुसलाकर लाया था और छोड़ कर भाग निकला है। बालिका ने काफी समझाईश के बाद परिजनों का मोबाइल नम्बर दिया। चर्चा करने पर भाई ने बताया कि कुछ दिनों से लापता है वह लेने के लिये उज्जैन आ रहा है। होमगार्ड सैनिको ने बालिका को महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। परिजनों के आने पर बालिका के संबंध में पुलिस जानकारी स्पष्ट कर पाएगी।