मोबाइल छीनकर पिता-पुत्र ने कुएं में फेंका
उज्जैन। सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत का निराकरण करने पहुंचे बिजली कर्मचारी का पिता-पुत्र ने मोबाइल छीन लिया और कुएं में फेंक दिया। कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।
नरवर थाना एएसआई राजेश जाट ने बताया कि ग्राम बाढ़ कु मेद में रहने वाले सुनील नामक युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर बिजली विभाग के संंबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका निराकरण करने के लिये बिजली विभाग का कर्मचारी हरीशंकर पिता दीपराम भगत 47 वर्ष सुनील के खेत ग्राम कडछाली पहुंचा था। जहां सुनील का बुलाया गया, उसके साथ पिता रामचंद्र भी आया था। कर्मचारी ने दर्ज शिकायत को लेकर चर्चा की और पूर्व में समस्या का निकराकरण होने की बात कहीं। जिस पर दोनों पिता-पुत्र भड़क गये। उन्होने कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की और मोबाइल छीनकर कुएं में फेंक दिया। मारपीट में लगी चोंट के बाद हरीशंकर नरवर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद दोनो पिता-पुत्र के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। दोनों की गिर तारी के प्रयास किये जा रहे है।