2000 के नोट चलन से बाहर : इसमें भी निकाल लिया कमाई का रास्ता
ऑफर दिया – खरीदी कर 2000 के नोट से कर सकते है पेमेंट
बालाघाट।
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटबंदी तो नहीं की, लेकिन 2000 हजार के नोट को लेकर बड़ा आदेश जारी किया। आरबीआई ने 2000 हजार रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है। इसके बाद दो हजार के नोटों को बैंको के माध्यम से आरबीआई वापस लेगा। 30 सितंबर तक बैंको में नोट वापस लेंगे, हालांकि एक बार में 10 नोट ही चेंज होंगे।
2000 हजार रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने के बाद बालाघाट जिले के व्यापारियों ने इसमें भी कमाई का रास्ता ढूंढ लिया है। व्यापारियों ने लोगों के लिए ऑफर शुरू कर दिया है। शहर के कपड़ा शॉप, पुष्पांजली मेंस वियर और दूल्हा हाउस ने इलेक्ट्रानिक मीडिया की ब्रेकिंग खबर के स्क्रीन शॉट के साथ शॉप में खरीदी पर 2000 रुपए के नोट को स्वीकार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जो भी शॉप से खरीदी करेगा। उससे हम 2000 हजार रुपए का नोट स्वीकार करेंगे।
2016 में हुई थी नोटबंदी
गौरतलब हो कि मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटबंदी के बाद नवंबर 2016 में आरबीआई ने नये पैटर्न में 500 और 2000 हजार रुपए का नोट बाजार में आया था। हालांकि आरबीआई ने इसे वापस लेने का निर्णय लिया है, लेकिन बाजार में मौजूद 2000 के नोट वैध रहेंगे। भले ही 2 हजार रुपए के नोट, अब चलन में नहीं रहेंगे, लेकिन कानूनी मुद्रा रहेगी। आरबीआई ने 23 मई से 30 सितंबर के बीच एक बार में दस नोट दूसरी कीमत के नोट में बदलने की सुविधा दी है।