खदान में डूबा बालक: मौत, हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग, मुर्दा बाद के लगाए नारे..
बालक की मौत, आक्रोशित समाजजनों ने घेरा पुलिस कंट्रोल रूम
उज्जैन। मानपुरा गांव की खदान में बालक की डूबने से हुई मौत को लेकर शनिवार को बालक के परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव करते हुए खदान मालिक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। नाराज लोगों ने पुलिस पर खदान मालिक को बचाने का आरोप भी लगाया।
कंट्रोल रूम में किया प्रदर्शन… नारायण.. मुर्दा बाद के नारे..
यहाँ बता दें कि शुक्रवार को देवास रोड स्थित मानपुरा गांव की खदान में डूबने से गांव के ही 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के पश्चात बालक के परिजन, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। नाराज लोगों का कहना था कि उक्त खदान मध्य प्रदेश शासन के मंत्री के भाई की है, जो पिछले कई सालों से अवैध उत्खनन का काम कर रहे हैं। जिसके कारण इस खदान में इससे पहले भी 3 लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग
वहीं आक्रोशित लोगों ने भाजपा मंत्री और उनके भाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंचे। एसडीएम राकेश शर्मा को ज्ञापन देकर खदान मालिक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग रखी।