मेटल क्लीप-रबर पैड से भरे रेलवे के गोडाउन में लगी आग
– 3 फायर फाइटर पानी से पाया काबू, लाखों का नुकसान
उज्जैन।
मक्सीरोड बिजली कार्यालय के पीछे बने रेलवे के गोडाउन में शनिवार सुबह आग लग गई। लोगों ने लपटें उठती देखी तो रेलवे अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग में लाखों का नुकसान होना सामने आया है। रेलवे टीम द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है।
रेलवे के सी केबिन से आगे बिजली कार्यालय के पीछे की यार्ड में रेलवे का टीन शेड से गोडाउन बना हुआ है। सुबह 8 बजे के लगभग आग की लपटें और धुआं निकलता देख लोगों ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी थी। आगजनी का पता चलते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी। गोडाउन में रबर पैड और मेटल क्लिप भरी हुई थी जिसके चलते आग काफी तेजी से फैल गई। गोडाउन प्रभारी एचके. राजपूत, रेलवे अधिकारी और आरपीएफ टीआई पीआर. मीणा भी मौके पर आ गए थे। फायर ब्रिगेड की तीन दमकल ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए करीब 45 मिनट के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया था। स्टोर प्रभारी ने बताया कि गोडाउन में रेलवे पटरियों के नीचे लगने वाले रबड़ पैड और मेटल के क्लिप रखे हुए थे जो आग की वजह से पूरी तरह जल चुके हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना सामने आ रहा है। रेलवे की ओर से जांच शुरू की गई है। आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रथमदृष्टया 8 से 10 लाख का नुकसान होना सामने आ रहा है। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में आ रही तेजी और बिजली पावर का लोड बढ़ने से शॉर्ट सर्किट हो रहे हैं जिसके चलते आगजनी की घटनाएं बढ़ गई हैं।