ग्वालियर से गिरफ्त मेंं आया साफ्टवेयर इंजीनियर
उज्जैन। दहेज में 10 लाख नहीं लाने पर पत्नी के साथ मारपीट करने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर को पुलिस ग्वालियर से गिरफ्तार कर उज्जैन लाई है। उसके खिलाफ पत्नी ने पिता के साथ नीलगंगा थाने पहुंचकर पिछले माह शिकायत दर्ज कराई थी।
इंदौर के रहने वाले अभिभाषक मनोहर पंवार ने अपनी बेटी शिवानी का विवाह सुभाष नगर सांवर रोड पर रहने वाले अपूर्व पिता शरद कदम से 28 जून 2022 में किया था। अपूर्व अरब प्रायद्वीप के उत्तर पूर्वी तट पर बसे कतर की राजधानी दोहा में साफ्टवेयर इंजीनियर है। शादी के बाद ही उसने पत्नी के साथ दहेज में 10 लाख नहीं लाने पर मारपीट शुरू कर दी थी। पति के साथ सास-ससुर भी शिवानी का प्रताड़ित करने लगे थे। अपूर्व कतर दोहा चला गया था। 26 मार्च 2022 को शिवानी भी कतर पहुंच गई। वहां भी शिवानी पर दबाव बनाया और मारपीट कर अपने माता-पिता से 10 लाख मंगवाने के लिये प्रताडित करने लगा। शिवानी ने पिता को मोबाइल पर घटना बताई। पिता ने कतर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने को कहा। अपूर्व अपनी शिकायत होने पर वहां से इंडिया भाग आया। शिवानी इंदौर लौटी और सुभाषनगर ससुराल पहुंची। यहां भी सास-सुसर ने प्रताड़ित किया। वह पिता के साथ 22 अप्रैल को नीलगंगा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 498-ए और 3/4 का प्रकरण दर्ज किया। अपूर्व और उसके माता-पिता की तलाश शुरू की गई। तीनों फरार होना सामने आए। अपूर्व की लगातार तलाश की जा रही थी। गुरुवार को पता चला कि अपूर्व ग्वालियर की होटल सिटी पैलेस में छुपा हुआ है। पुलिस की तीन सदस्य टीम एसआई महेन्द्र मकाश्रे के साथ ग्वालियर रवाना हुई और गिरफ्तार कर शुक्रवार रात उसे उज्जैन लाया गया। बताया जा रहा कि अपूर्व की गिरफ्तारी के लिये उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को ग्वालियर एसपी से चर्चा करना पड़ी थी। अपूर्व काफी रसूखदार होने का दबाव बना रहा था। जानकारी यह भी सामने आई कि शिवानी ने कतर पुलिस को मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। अपूर्व की तलाश दोहा पुलिस को भी है।