देवास की बालिकाओं ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जमाया रंग
देवास। अखिल लोक कला आगेर्नाइजेशन पुणे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शहर की बालिकाओं द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर रसिकगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह छात्राएं प्रफुल्ल गेहलोत से गुरू शिष्य परम्परा के अंतर्गत कथक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रतियोगिता में ओपन केटैगरी में मीनाक्षी जोशी ने द्वितीय, जूनियर कैटैगरी में प्रिशा विरपरा प्रथम, तिथि कर्णिक द्वितीय तथा मइनर केटेगरी में ईशा मंडल तथा सीनियर गेटेगरी में अनन्या गिरडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अगले चरण में सभी शिष्याएं अंतर्राष्ट्रीय मंच सिंगापुर में अपनी प्रस्तुति देंगी।