खबर का असर: निगम आयुक्त ने रोका गंदे नाले का पानी, शिप्रा नदी को किया फिर शुद्ध
सूचना मिलते ही सभी विभाग रिपेयर कार्य में लगे….लीकेज को रोका
उज्जैन। राविवार सुबह रामानुज कोट से शिप्रा नदी रामघाट पर भारी मात्र में हजारों गैलन गंदा पानी आ गया। यहाँ बता दे की रूद्रसागर से निकलने वाले नाले का गंदा पानी तेज बहाव के साथ सड़को से बहता हुआ शिप्रा नदी मिल रहा था । यहाँ सडको सहित पुरे घाट पर यह गंदे नाले का पानी जमा हो गया । नजारा एक देखनो को मिल रहा था मानो जेसे तेज बारिश के कारण यहाँ पानी का बहाव बह रहा हो और भारी मात्रा में रफ़्तार से बहते हुए नदी में मिल रहा था। इस दोरान हालत यह बन गए की घात पर यहाँ मोजूद और श्रद्धालु जो शिप्रा में स्नान कर रहे थे । उन्हें बदबू आने लगी जिससे लोग घबरा से गए ।
काफी देर तक यहाँ गंदे नाले के पानी की बदबू से लोगो के हाल बेहाल रहे । इसके बाद जब इसकी सुचना निगम आयुक्त रोशन सिह को लगी वह तत्काल मोके पर पहुचे और पड़ताल कर तुरंत सभी विभाग को रिपेयर कार्य के आदेश दिए जिस पर सभी विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत रिपेयर कार्य कार्य शुरू किया और लीकेज को रोका यहाँ निगम आयुक्त ने बताया की निर्माण कार्य के दोरान जेसीबी के पंजे लगने के कारण गंदे नाले के पानी की डायवर्ड पाईप लाईन लीकेज होगई थी जिसे तत्काल रिपेयर कर दिया गया है।
जानकारी निगम आयुक्त रौशन सिंह