व्यापारी लंबे समय से तोल कांटे की कर रहे मांग, आलू प्याज, फल और सब्जी में लगातार बढ़ी आवक,
इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर सब्जी मंडी के व्यापारी लंबे समय से तोल कांटे की मांग कर रहे है, मंडी समिति ने प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है। जल्द ही व्यापारियों द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर तोल कांटा स्थापित किया जाएगा।
इंदौर की आलू प्याज, फल और सब्जी मंडी में लगातार आवक बढ़ती जा रही है वर्तमान आवक के लिहाज से मंडी में तोल कांटे नहीं है जिसके चलते किसानों को तो परेशानी हो ही रही है व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसे लेकर फल सब्जी और आलू प्याज के व्यापारी लंबे समय से मंडी समिति के समक्ष तोल कांटे की मांग कर रहे थे, मंडी समिति ने व्यापारियों की मांग पर प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा था, इस प्रस्ताव को भोपाल से मंजूरी प्राप्त हो गई है, अब जल्द ही इंदौर की देवी अहिल्या बाई फल सब्जी मंडी में नया तौल कांटा स्थापित किया जाएगा।