सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत पोती गंभीर घायल

आलोट । मौसर के कार्यक्रम से बाइक पर पोती को लेकर घर के लिए निकले पति -पत्नी बाइक दुर्घटना के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया और पोती गंभीर रूप से घायल हो हो गई जिसका इलाज चल रहा है । घटना आगर बड़ौद मार्ग पर ग्राम कलसिया के समीप की है l घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया ।उप निरीक्षक लक्ष्मण गिरि ने बताया कि रविवार रात्रि 8:30 बजे आलोट से मौसर के कार्यक्रम के पश्चात बाइक एमपी70MB3522 सेअपने गांव बरखेड़ी खुर्द (बड़ोद )जा रहे बाइक सवार किशन ग्राम कलसिया के समीप खड़े एक अज्ञात ट्रक से टकरा गया जिससे किशन लाल पुत्र जालम लाल उम्र 55 वर्ष एवं उसकी पत्नी श्यामू बाई उम्र 50 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है वही पोती बरखा उम्र 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई राहगीरों ने 108 पर सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति -पत्नी एवं पोती को शासकीय चिकित्सालय आलोट लाया गया जहां चिकित्सकों ने पति -पत्नी को मृत घोषित किया पुलिस को किशन की जेब से डायरी मिली उसमें उनके परिजनों के नंबर लिखे हुए थे पुलिस ने उन्हें फोन लगाया और उन्हें सूचना दी रात्रि मैं परिजन भी आलोट पहुंच गए, पोती बरखा का प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर किया l घटना के तत्काल बाद ट्रक चालक लेकर भाग निकला है lपुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है l सोमवार को दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों को सौंप दी गई।