बंटवारे का नक्शा बनाने गये पटवारी हमला
उज्जैन। पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि ताजपुर में रहने वाले मामूर खां और उसके पुत्र काले खां के बीच खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामूर खां ने अप्रैल माह में तहसीलदार को जमीन बंटवारे के लिये आवेदन किया था। जिसके बाद पटवारी राधेश्याम पिता कन्हैयालाल मालवीय निवासी महाकाल वाणिज्य 14 अप्रैल को मौके पर खेत का नक्शा बनाने पहुंचा था। जहां मामूर खां के पुत्र ने अपने पिता के साथ विवाद करते हुए पटवारी पर हमला कर दिया था। जिसमें पटवारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। वह उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती हो गया था। जहां से छुट्टी होने पर घर चला गया था। अब स्वस्थ्य होने पर पटवारी ने मामले की शिकायत थाने आकर दर्ज कराई है। मामले में शासकीय कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर आरोपित काले खां की गिरफ्तारी के लिये एक टीम ताजपुर भेजी गई है। जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।