भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश

ब्रह्मास्त्र भोपाल

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। मई महीने में तेज धूप की जगह तेज हवा-बारिश हो रही है। मंगलवार को भी भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इससे 50किमी या इससे ज्यादा रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मई के आखिरी दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

Author: Dainik Awantika