श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी उत्सव मनाया गया
आलोट। नगर के प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी उत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत सोमवार नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होती हुई नगर के मुख्य मार्गो पर पहुंची शोभायात्रा में धर्मालु जनों ने भाग लिया वही इस्कॉन मंदिर उज्जैन फ्री भजन मंडली से आए हुए कलाकारों ने विशेष भजनों की प्रस्तुति दी एवं स्थानीय भस्म रमैया ग्रुप नें भी आकर्षक प्रस्तुति पेश की।
शोभा यात्रा मैं घोड़े बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ निकली जिसका नगर में जगह जगह सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया, नगर भ्रमण के पश्चात पुनः मंदिर पहुंची जहां महा आरती एवं महा प्रसादी का आयोजन किया गया इससे पूर्व रविवार रात्रि को भगवान का छप्पन भोग लगाया गया एवं संगीतमय सुंदरकांड का वाचन पंडित मिथिलेश मेहता के द्वारा किया गया ।
आलोट से निलेश जाॅंगलवा की रिपोर्ट