शराब मांगने वाले हिस्ट्रीशिटर बदमाश के पास मिली पिस्टल
उज्जैन। शराब और पैसे नहीं देने पर होटल और ढाबे में दहशतगर्दी फैलाने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक हिस्ट्रीशिटर बदमाश के पास से पिस्टल बरामद की गई है। जिसे दिखाकर उसने अकाउंट काउंटर पर खड़े युवक को धमकी दी थी।
इंदौररोड नवग्रह शनि मंदिर के पास चाय-नाश्ते की होटल पर मंगलवार दोपहर को 2 बदमाश पहुंचे थे और होटल चलाने वाले लालसिंह पिता भैरूसिंह निवासी पंथपिपलाई से शराब के पैसे मांगने लगे। लालसिंह ने पैसे देने से इंकार कर दिया था। बदमाशों ने दुकान में तोडफोड कर दी थी। नानाखेड़ा पुलिस ने धारा 327, 294, 323, 506, 427, 34 का प्रकरण दर्ज किया था। उससे पहले रविवार-सोमवार रात डेढ़ बजे तीन बदमाशों ने मेघदूत ढाबे पहुंच अकाउंट काउंटर पर खड़े जयसिंह पिता सौदान निवासी मालनवासा से शराब मांगी। शराब नहीं होने की बात कहीं गई तो बदमाश पैसे मांगने लगे। जयसिंह ने पैसे देने से मना कर दिया। बदमाशों ने मारपीट की और पिस्टल दिखाकर धमकाया। मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ धारा 458, 327, 323, 504, 506, 34 का मामला दर्ज किया था। मंगलवार को दोनों मामलों में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर ने बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस निकाला और न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है।