रात 12 बजे करंट की चपेट में आए युवक की मौत
उज्जैन। विवाह समारोह में लगा टेंट निकालने गया युवक रात 12 बजे करंट की चपेट में आया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
सोमवार-मंगलवार रात एक बजे के लगभग ग्राम जलवा थाना घट्टिया से ओमप्रकाश पिता मुन्नालाल बैरागी 35 वर्ष को जिला अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल लाने वालों ने बताया कि करंट लगा था। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि ओमप्रकाश टेंट हाऊस पर काम करता था। ग्राम जलवा में आयोजित विवाह समारोह के बाद रात 12 बजे टेंट निकालने पहुंचा था, जहां टेंट का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और ओमप्रकाश की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
घायल युवक की गई जान
21 मई को शादी में शामिल होकर बुलेट से घर लौट रहे शंकरसिंह तवंर 23 वर्ष निवासी किशनगढ़ को शेरपुर-आलोट के बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद परिजन उपचार के लिये उज्जैन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां मंगलवार तड़के मौत हो गई। माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।