पिता-पुत्रों ने मिलकर किया दोस्तों पर तलवार से हमला
उज्जैन। लीज पर ली गई जमीन के रुपयों को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र ने मिलकर युवक और उसके दोस्त पर हमला कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर पिता-पुत्रों को हिरासत में लेकर हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के प्रयास शुरू किये है।
भाटपचलाना थाना एसआई सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि ग्राम सुन्दराबाद में रहने वाले नरेन्द्र उर्फ बंटी पिता सुरेन्द्र पंड्या ने कुछ साल पहले निर्भयसिंह से खेती के लिये जमीन लीज पर ली थी। इस वर्ष सोयाबीन की फसल खराब होने पर नरेन्द्र रुपये नहीं दे पाया था। जिसको लेकर सोमवार देर शाम निर्भयसिंह और उसके पुत्र शक्तिसिंह खेत पर पहुंचे और नरेन्द्र से रुपये मांगने लगे। उसने फसल खराब होने की बात कहीं। पिता-पुत्र ने तलवार और लोहे के क्लेम से हमला कर दिया। नरेन्द्र को सिर में गंभीर चोंट लगने से वह लहूलुहान हो गया। दोस्त कल्याण ने पिता-पुत्र को रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों ने उस पर भी हमला कर दिया। आसपास खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना देख शोर मचाया। पिता-पुत्र मौके से भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से नरेन्द्र की हालत नाजुक होने पर उसे रतलाम रैफर किया गया है। जहां सोमवार सुबह उसके सिर के दो आॅपरेशन किये गये है। एसआई चौधरी के अनुसार रात में ही पिता-पुत्र की तलाश शुरू की दी गई थी। मंगलवार को दोनो हिरासत में आ गये है। जिनसे हथियार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।