महाराणा प्रताप की जंयती पर हुआ आयोजन

 

सुसनेर.महाराणा प्रताप की जंयती के अवसर पर श्रत्रिय राजपूत समाज की और से विश्राम ग्रह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर समाज के कृष्ण पाल सिंह,राणा राजेन्द्र सिंह,राणा जयदीप सिंह,दर्शरथ सिंह सिसोदिया एडवोकेट,भानुप्रताप सिंह चन्द्रावत,कालुसिंह देहरिया आदि ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुवें उनके जीवन आदर्शो पर चलने की बात कही। इस अवसर पर बडी संख्या में समाजजन मौज्ूद थें।

Author: Dainik Awantika