कालोनियों को वैध करने की मांग न्याय की तलाश में भटक रहे रहवासी

इंदौर । में मंगलवार को एक कार्यक्रम के जरिए सौ कालोनियों को वैध कर दिया गया..दूसरी तरफ कई ऐसे प्रभावित भी है,जो लंबे समय से न्याय की तलाश में भटक रहे है..इन्हीं में से एक है अयोध्यापुरी.. अयोध्यापुरी का मामला पिछले लंबे समय से अटका हुआ है..यहां भूमाफियाओं द्वारा बिछाई गई बिसात में प्रभावित ऐसे उलझे है, कि मामला अब तक सुलझ नहीं सका है..ऐसे में अब तक कई कालोनियों को वैध किया गया है,तो उनकी उम्मीद फिर से जाग गई है..सभी प्रभावित रहवासी रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई ।

Author: Dainik Awantika