अहिल्याबाई की जयंती पर शहर में होगी इंदौर गौरव दिवस की धूम, सात दिनों तक होंगे कई आयोजन
25 से 31 मई तक होंगे अनेक आयोजन
दैनिक अवन्तिका इंदौर
अहिल्याबाई होलकर की जयंती शहर में गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी, जिन्होंने मालवा की सुबेदारी संभालते हुए देश भर में अपने सुशासन और सेवाकार्यों के जरिए लोकमाता का दर्जा प्राप्त किया। उस देवी के सम्मान में शहर में सात दिनों तक उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव की शुरूआत 25 मई से होगी जो 31 मई तक जारी रहेगा।
मंगलवार को हुई इंदौर गौरव दिवस के लिए बैठक आयोजित हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि इस बार सात दिवसीय आयोजन और भी भव्य पैमाने पर मनाया जाएगा। हर दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीन दिनों तक शहर की सभी महत्वपूर्ण इमारत, फ्लाइओवर व चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। सात दिवसीय समारोह में इस बार पर्यावरण, खेल, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, साहित्य, रक्तदान शिविर, स्टार्टअप से जुड़े आयोजन होंगे। आयोजन के अंतिम दिन 31 मई को अहिल्याबाई की जयंती पर नेहरू स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह आदि उपस्थित थे।