देवास के बंटी-बबली ने चुराये थे 700 ग्राम चांदी के आभूषण

उज्जैन। उन्हेल के कृष्णा ज्वेलर्स से 700 ग्राम चांदी के आभूषण चुराने वाले बंटी-बबली का सुराग मिल गया है, अब दोनों की तलाश में पुलिस लगी हुई है। दोनों ने गौतमपुरा और देपालपुर में भी वारदात को अंजाम दिया था।
सात दिन पहले कृष्णा ज्वेलर्स पर सोने का कांटा खरीदने के बहाने पहुंचे महिला-पुरुष ने संचालक योगेश सोनी के पुत्र ध्रुव सोनी को झांसा देकर चांदी के आभूषणों से भरा बॉक्स चोरी कर लिया था और बिना खरीदी किये निकल गये थे। दूसरे दिन चोरी का पता चलने पर कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें बंटी-बबली की करतूत कैद दिखाई दी थी। उन्हेल पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की। सामने आया कि देपालपुर और गौतमपुरा में दोनों खरीददारी के बहाने बड़ी वारदात कर चुके है। वहां के ज्वेलर्स संचालको ने भी मामले की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को फुटेज सौंपे है। इधर उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि कृष्णा ज्वेलर्स पर हुई वारदात के मामले में पुलिस की एक टीम दोनों की तलाश में लगी हुई है। पता चला है कि दोनों देवास के बरोठा में रहने वाले भूरीबाई और पिंटू है। दोनों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम रवाना की गई थी, लेकिन दोनों फरार होना सामने आया है। दोनों के दिल्ली भागने की जानकारी सामने आई है, पुलिस लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। जल्द दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।