हत्या के आरोप में सजा काट रहे बंदी की मौत

उज्जैन। हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की बुधवार सुबह मौत हो गई। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों को जेल प्रशासन द्वारा सूचना दी गई थी। मृतक की बॉडी अंतिम संस्कार के लिए परिजन अपने साथ लेकर गए हैं।
वर्ष 2013 में राघवी थाना क्षेत्र के ग्राम पलवा में हुई हत्या के मामले में नजरपुर के रहने वाले सत्यनारायण पिता बगदीराम परमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था। सुनवाई के बाद वर्ष 2018 में सत्यनारायण को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी थी। 5 सालों से सजा काट रहे सत्यनारायण की बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। केंद्रीय जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की मौत होने पर मामले की जांच मजिस्ट्रियल स्तर पर करने के आदेश जारी किए गए। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और मामले की सूचना परिजनों को दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ गांव लेकर गए हैं। बताया जा रहा था कि मृतक 3 बच्चों का पिता था और खेती किसानी का काम करता था लेकिन रंजिश के चलते उसने हत्या को अंजाम दिया था। सजा होने पर उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी इसका उपचार भी जेल प्रशासन की देखरेख में चल रहा था। संभावना जताई गई है कि मानसिक बीमारी और हृदयाघात होने से उसकी मौत हुई है जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।