इंदौर लोकायुक्त दो बड़ी कार्रवाई, दो घूस खोरअधिकारी गिरफ्तार
बुरहानपुर। जिले में आज इंदौर लोकायुक्त द्वारा दो बड़ी कार्रवाई बुरहानपुर आदिम जाति एवं कल्याण विभाग विभाग में कार्यरत जयंत चौधरी जिन्हें ₹200000 की छात्रवृत्ति स्वीकृत करने के एवज में ₹15000 रिश्वत लेना तय हुई थी जिसमें आज ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए जिसमें शिकायतकर्ता संतोष अर्जुन पदमें ने शिकायत की थी।
बुरहानपुर जिले में इंदौर लोकायुक्त द्वारा दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया बुरहानपुर आदिम जाति एवं कल्याण विभाग विभाग में कार्यरत जयंत चौधरी जिन्हें ₹200000 की छात्रवृत्ति स्वीकृत करने के एवज में ₹15000 रिश्वत लेना तय हुई थी जिसमें आज ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए जिसमें शिकायतकर्ता संतोष अर्जुन पदमें ने शिकायत की थी, वही।
आधार सेंटर शुरू कराने के लिए 30 हजार रुपयों की रिश्वत लेते CSC ( कॉमन सर्विसेस सेंटर ) अधिकारी अंकित वर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदिम जाति कल्याण विभाग में 15 हजार में से 5 हजार की पहली किश्त लेते गिरफ्तार किया। आधार सेंटर शिकायत करता जिया हक ने शिकायत की थी।