कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का प्रोग्राम निरस्त

इंदौर प्रशासन ने ऐनवक्त पर रद्द कर दी अनुमति, भड़काऊ बयानबाजी हो गई तो बिगड़ सकता है माहौल

मौलाना मदनी ने की है बजरंग दल पर बैन की बात

इंदौर। ‘कर्नाटक में मुस्लिमों ने कांग्रेस को वोट दिया है। पार्टी ने वहां सरकार बना ली। अब वहां कांग्रेस बजरंग दल को बैन करे।’ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के इस बयान के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका में महू में होने वाले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के 28वें कन्वेंशन प्रोग्राम को निरस्त कर दिया गया है। मदनी ने यह बयान 21 मई को मुंबई के आजाद मैदान में दिया था। समीपस्थ डॉ. अम्बेडकर नगर महू ( सैन्य छावनी क्षेत्र) में 3 और 4 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में 200 उलेमा सहित 10 हजार मुस्लिम इकट्‌ठा होने वाले थे। नशामुक्ति जैसा उद्देश्य बताने पर कार्यक्रम को प्रशासन ने 17 मई को अनुमति दे दी।
लेकिन जैसे ही प्रशासन को पता चला कि यहां मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी जैसे 80 मुस्लिम नेताओं के आने की सूचना ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया।
सूत्रों के मुताबिक प्रशासन को इस बात का इनपुट भी मिला था कि सभा के दौरान हंगामा होने की आशंका है। इस हंगामे के पीछे बजरंग दल को बैन करने के लिए दिया गया बयान माना जा रहा था। इसके बाद प्रशासन ने बुधवार को अनुमति निरस्त कर दी।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कन्वेंशन का आयोजन 3 और 4 जून को जामिया इस्लामिया बंजारी में किया जाना था। विश्वास नगर मदरसे में पहले दिन कन्वेंशन और अगले दिन 4 तारीख की शाम को आम सभा होना थी। कार्यक्रम के बाद 10 हजार मुस्लिमों की दावत भी थी।
यहां तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन मौलाना अरशद मदनी के बयान के मद्देनजर मिले इनपुट और बैठकों के बाद प्रशासन ने आयोजकों से स्थान बदलने को कहा। आयोजकों ने इंकार कर दिया। पूरी तैयारी हो चुकी है। अब जगह बदलना मुश्किल है।
इस बीच प्रशासन और पुलिस की गोपनीय बैठकों भी होती रहीं। बैठकों में यह मुद्दा खास रहा कि मदनी या ओवैसी की ओर से कोई विवादित बयान दिया गया तो स्थिति को कैसे संभालेंगे। लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की नौबत आ सकती है। इसलिए इस अनुमति को निरस्त कर दिया गया।
इसकी पुष्टि करते हुए किशनगंज टीआई कुलदीप खत्री ने बताया कि प्रोग्राम के संबंध में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मंगलवार को रिपोर्ट एसडीएम सर को सौंपी थी। जिसमें बताया है कि कुछ विवादित बयान के कारण क्षेत्र में लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति बन सकती है। इसके बाद प्रशासन ने अनुमति निरस्त कर दी।

बजरंग दल का पलटवार, दारुल उलूम अवैध मदरसों की जननी

मौलाना मदनी के बयान पर सहारनपुर में उप्र के बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने पलटवार कर कहा, “बैन बजरंग दल पर नहीं, बल्कि तुम जैसे लोगों पर लगना चाहिए। जो देश और समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। जितने भी देश विरोधी लोग आतंकवादी के रूप में पकड़े जाते हैं, आपकी संस्था जमीयत से होते हैं। बजरंग दल ने पूछा राष्ट्र में आपका क्या योगदान है?