कांग्रेस की सरकार बनी तो 100 रुपये में गैस सिलेंडर

 

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले- कमलनाथ के पास मंहगाई से लड़ने का कॉन्सेप्ट,
भाजपा का तंज- जो मुंह में आए बोले जाओ

भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस वादों की झड़ी लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नारी सम्मान योजना के जरिए महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर चुके हैं। इस घोषणा से दो कदम आगे बढ़कर पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

नौकरी पेशा परिवारों की महिलाओं को भी देंगे 1500 रुपए

भोपाल में गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दे हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो 100 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे। घर में तीन महिलाएं हैं, तो उन्हें भी मिलेंगे। जो नौकरी कर रहा है, व्यवसाय कर रहा है, उनको भी मिलेगा। 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। 200 यूनिट बिजली बिल हाफ देना पड़ेगा। ये मंहगाई से लड़ने का एक तरीका है।

ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू करेंगे

पीसी शर्मा ने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के मकानों की रजिस्ट्री कराई जाएगी। उनको मकान बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे। ये सब मंहगाई से लड़ने के लिए कॉन्सेप्ट है।

भाजपा ने कसा तंज

पीसी शर्मा की घोषणा पर भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने तंज कसा है। सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- लो जी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा तो झूठ बोलने में कमलनाथ जी से भी एक कदम आगे निकले… कमलनाथ जी कह रहे हैं 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे ,यह कह रहे हैं कि 100 रुपए में देंगे.. कौन सही…? पता है कि देना कुछ है ही नही , जो मुंह में आए बोले जाओ…।