बाइक नम्बर से हुई नदी में कूदे युवक की पहचान
उज्जैन। कान्ह नदी में बीती शाम कूद युवक की पहचान मौके पर मिली बाइक के नम्बर से की गई। बाइक भाई के नाम से रजिस्ट्रर्ड थी। शिनाख्त होने पर गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
नानाखेड़ा थाना एसआई आरएल भगत ने बताया कि बुधवार शाम को त्रिवेणी शनि मंदिर के पीछे कोठड़ा मार्ग पर बने पुल पर बाइक खड़ी करने के बाद एक युवक कान्ह नदी में कूद गया था। उसे नदी में मछली पकड़ने वालों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मछली पकड़ने वालों की मदद से उसे कुछ देर बाद तलाश लिया। बाइक नम्बर एमपी 13 एमए 4777 से शिनाख्त की कोशिश शुरू की गई। बाइक जिनेन्द्र विहार न्यू लक्ष्मीनगर के रहने वाले अवधेश पिता श्यामसुंदर पांडे के नाम होना सामने आई। जिससे संपर्क कर रात में उसे पहचान के लिये संपर्क किया। अवधेश ने रात में जिला अस्पताल पहुंच बताया कि मृतक को बृजेश पांडे 42 वर्ष उसका भाई है। एसआई भगत के अनुसार गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों ने बताया कि बृजेश आप पार्टी का कार्यकर्ता था और 3 दिन पहले भोपाल जाने का बोलकर निकला था। परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। कई साल पहले उज्जैन आ गया था। बृजेश तीन बच्चों का पिता था, लेकिन पत्नी से विवाद के चलते 2 माह पहले तलाक हो गया था। बृजेश मजदूरी करता था।