संसद भवन के इनोग्रेशन पर 75 रुपये का सिक्का जारी होगा
सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ, तो दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
28 मई को नई संसद के इनॉग्रेशन पर 75 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। इसके एक तरफ अशोक स्तंभ, तो दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी। इसे कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है। इस मौके पर एक स्टाम्प भी लॉन्च किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का इनॉग्रेशन करेंगे।
समारोह कैसा होगा? इसकी अब तक अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एएनआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दो फेज में होगा। पहले फेज के कार्यक्रम गांधी प्रतिमा के पास एक पंडाल में होंगे। यहां सुबह 9.30 बजे तक पूजा और अन्य अनुष्ठान होंगे। दूसरा फेस दोपहर में लोकसभा कक्ष में राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा।