चीन में कोरोना की नई लहर
ब्रह्मास्त्र बीजिंग
चीन में कोरोना की नई लहर आ गई है। कोरोना के एक्सबीबी वैरिएंट से बचने के लिए चीन तेजी से वैक्सीन बनाने में जुट गया है। नई लहर के चलते जून के अंत तक चीन में हर हफ्ते कोरोना के साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांगझू में चल रही 2023 ग्रेटर बे एरिया साइंस फोरम में चीन के टॉप रेस्पिरेटरी एक्सपर्ट झोंग नानशान ने ये दावा किया है। उन्होंने बताया कि चीन इस वैरिएंट से निपटने के लिए 2 नई वैक्सीन पर काम कर रहा है। नानशान ने बताया कि एक्सबीबी ओमिक्रॉन का ही एक वैरिएंट है।