पेयजल आपूर्ति हेतु जिला पंचायत से सात ट्यूबवेल स्वीकृत
तराना। जिला पंचायत वार्ड 8 में भीषण पेयजल संकट को देखते हुए सात ग्रामों में ट्यूब वेल स्वीकृत किए।जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश राजोरिया ने बताया कि वर्तमान में पेयजल की समस्या है।पेयजल आपूर्ति हेतु जिला पंचायत से सात ट्यूबवेल स्वीकृत किये गए है ।ग्राम नलेश्री, माल खेड़ा, बघेरा खांडा खेड़ी गुर्जर खेड़ा खारपा आदि ग्रामों मे जिला पंचायत सदस्य राजोरिया की अनुशंसा पर स्वीकृत किए गए वह गुरुवार को भोपाल में उज्जैन प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा से उज्जैन जिला पंचायत सदस्य राजोरिया ने 39 गांव नर्मदा लाइन से छोटे हुए हैं उनको वापस जल्द जोड़कर नर्मदा पाइपलाइन मैं सम्मिलित किए जाने की मांग की है। जिससे जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8 के किसानों को ग्रामीण जनों को उसका लाभ मिल सके।