दिव्यांगजनों को नि:शक्तता नवीन प्रमाण पत्र वितरित किए

बड़नगर। नगर पालिका परिषद एवं जनपद पंचायत द्वारा 25 मई गुरुवार को संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनों के नि:शक्तता नवीन प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु दिव्यांग नि:शक्तता शिविर का आयोजन आशीर्वाद सामुदायिक भवन में किया गया। शिविर में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अभय टोंग्या, बड़नगर, उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा, भाजपा जिला मंत्री रेखा राठौड, राजकुमारी निम्बोला, निलेश काला, लालबहादुर बादशाह, अमित राठोैड़ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल द्वारा दिव्यांगजनो को नि:शक्तता प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। शिविर में बड़ी संख्या में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के अस्थि रोग/नेत्र रोग/नाक-कान-गला रोग/ मानसिक रोग / शिशु रोग से संबंधित व्यक्तियों की जांच कर प्रमाण-पत्र जारी किये गये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रदीप कुमार पाल, डॉ. सुयश श्रीवास्तव, विनोद पोरवाल उपयंत्री, शेलेन्द्रसिंह गोसर, रफीक दरोगा सहित जनपद पंचायत एवं शासकीय चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थें।