उज्जैन/नागदा ज्वेलरी शॉप पर बदमसशो ने शॉप मालिक पर डाली मिर्ची! लुट को देने वाले थे अंजाम

उज्जैन/नागदा ज्वेलरी शॉप पर बदमसशो ने शॉप मालिक पर डाली मिर्ची! लुट को देने वाले थे अंजाम फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में।।

सोने की अंगूठी खरीदने ग्राहक बन कर गए कनक ज्वेलर्स पर गए 3 युवकों ने व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर डाल कर लूटने का का प्रयास किया, *लेकिन लोगों ने बदमाशो को वही पकड़ लिया और पिटाई लगाकर बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया*।।

घटना ओझा मार्ग पर कनक ज्वेलर्स की है, पुलिस बदमाशो से पुछताछ कर रही है।।

Author: Dainik Awantika