शिविर लगाकर लाडली बहना योजना में महिलाओं के खोले गए खाते
सुसनेर। लाडली बहना योजना में डीबीटी करवानें में शेष बची महिलाओं की डीबीटी करवानें के लिए जिला कलेक्टर केलाश वानखेड़े के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्ववारा गुरुवार को नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षैत्रों में सेक्टर मुख्यालयों पर डीबीटी करवानें एवं उनके नवीन खाते खुलवानें के लिए शिविरों का आयोजन किया गया। नगरीय क्षैत्र में वार्ड क्रमांक 4 के आंगनवाड़ी केंद्र पर डॉक विभाग के द्वारा शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते खोले गए। साथ ही उनके आवदेन फार्म को तैयार कर डीबीटी से लिंक करवाने हेतु बैंक में भी भेजा जा रहा है। यहा पर 36 से भी अधिक महिलाओं के खाते खोले गए है। साथ ही महिलाओं के डीबीटी के फार्म भरवाकर उन्हे बैक में भेजा गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रद्धा वर्मा व जन सेवा मित्र शुभम योगी व आत्माराम बामनिया भी मोजूद रहे। ग्रामीण क्षैत्रों में सेक्टर मुख्यालय मोडी,श्यामपुरा,सोयतकलॉ,देहरिया सोयत आदि जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया।