खाचरौद की कु. प्रिंन्सी अमित खेमसरा ने इतिहास रचा
खाचरौद। स्थानीय श्री राज राजेन्द्र विद्या मंदिर उ. मा. वि की छात्रा कु. प्रिन्सी खेमसरा पुत्री अमित खेमसरा ने माध्यमिक षिक्षा मण्डल म. प्र. की कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय में मध्यप्रदेष की प्रावीण्य सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने व अपने परिवार तथा विद्यालय के साथ ही खाचरौद नगर व उज्जैन जिले को भी गौरवान्वित किया है।
खाचरौद से पहली बार प्रदेष की मेरिट में प्रथम पर रहकर एतिहासिक सफलता प्राप्त करने वाली कुमारी प्रिन्सी श्री राज राजेन्द्र ट्रस्ट द्वारा संचालित दो हायरसेकेण्डरी मूें से एक राज राजेन्द्र विद्या मंदिर में नर्सरी से पढ़ती आ रही है। प्रिंसी के पिता अमित खेमसरा भी इसी संस्था में अंग्रेजी व्याख्याता पद पर कार्यरत हे। प्रिंसी की माता श्रीमती रीना खेमसरा भी उच्च षिक्षित हैं। संस्था प्राचार्य श्री जितेन्द्र जैन भी वाणिज्य संकाय से सबके मार्गदर्षन में बालिका ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की है।
प्रिंसी की इस महती सफलता पर राज राजेन्द्र षिक्षा समिति अध्यक्ष श्री सुनीलजी खेमसरा, सचिव अनिलजी वागरेचा, ष्यामसुन्दर भट्ट, प्राचार्य जितेन्द्र जैन, संस्था पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंदजी मेहता, विद्यालय परिवार व सभी ट्रस्ट सदस्यों ने बधाई व आषीर्वाद प्रदान कर स्वर्णिम भविश्य की षुभकामनाऐं अर्पित की है। राज राजेन्द्र षिक्षण समिति ने प्रदेष स्तर पर मेरिट में स्थान बनाने पर कु. प्रिसी को 21 हजार रुपये एवं जिला स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कु. देवांषी वाघ को 11 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोशणा की है।
तराना
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तराना की छात्रा पलक परिहार ने कक्षा 12वीं में 94% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा पलक परिहार तराना में अपने मामा के यहाँ रहती हैं। आर्ट्स संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इसी विद्यालय की कु तनुजा ने 90 % अंक प्राप्त किए निस्बा ने 89 प्रतिशत प्राप्त किए। कक्षा 12वीं परिणाम 75% रहा।कक्षा दसवीं में मलीहा अख्तर ने 91% प्राप्त किए। इस अवसर पर पलक परिहार को विकास खंड शिक्षा अधिकारी अभय कुमार तोमर प्राचार्य अशोक कुमार गहलोत ने स्वागत किया। इस अवसर पर बीएस सोलंकी, डीके कारपेंटर, एमएस सोलंकी, उत्तम सिंह पवार, ज्योति सोमानी, महेश गिरी गोस्वामी योगेंद्र जनोलिया, राकेश बोडाना सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। सभी लोगों ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
भाटपचलाना। कक्षा 10वी के 45 बच्चो में से 42 बच्चे उत्तीर्ण हुवे । प्रथम स्थान प्रबल सिंह पिता शिव सिंह गोयल निवासी ढं१३२ ने 89% अंक लेकर प्राप्त किया कक्षा 12वी के 60 विद्यार्थय में से 54 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण हुवे । विज्ञान संकाय में शानू पंवार पितां सुंदर पंवार निवासी ओरडी 84.4%अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही । कृषि संकाय में दीपक सिंह ईश्वर सिंह चौहान ने 86% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कामर्स संकाय में चंचल पाटीदार दिलीप पाटीदार निवासी बदनारा ने 82.2%अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के संचालक लाभ सिंह सलूजा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी व पूरक प्राप्त विद्यर्थियो को पुन: दिये अवसर पर मेहनत कर सफल होने की सलाह दी
दैनिक अवन्तिका44सुसनेर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की गई। इस परीक्षा में सुसनेर के छात्रो ने आगर जिलें प्रविण्य सूची में उच्च अंक प्राप्त किया है। कक्षा 12 वी में इन्वेचर किडस सुसनेर के दर्शन जैन पिता महावीर जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनके द्ववारा 500 में से 473 अंक प्राप्त किए है। नीतेश कुमार दांगी पिता पिता शिवलाल दांगी ने 500 में से 469 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। नीतेश दांगी ने बताया कि वे आगे चलकर अपने पिता तरह शासकीय टीचर बना चाहता हूं। बिना कोचिंग के 8 से 10 घंटे पढाई करने के साथ सोशल मिडिया पर 2 घंटे समय देता था। सुसनेर की अंजना कारपेंटर पिता कालूराम कारपेंटर एवं प्रगति वर्मा पिता श्यामलाल वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
श्री दर्शन सागर दिगम्बर जैन हायर सेकण्ड्री स्कूल कक्षा 10 वी में में स्तुति जैन पिता हितेश जैन ने हाई स्कूल में 93 प्रतिशत अंक एवं प्रियांशी पाण्डे पिता ललित पाण्डे 92 प्रतिशत और अपूर्वा जैन पिता आशीष जैन ने 81 अंक हासिल किये है व कक्षा 12 वीं में पायल ने टेलर ने 85 प्रतिशत, प्रगति जैन 84 प्रतिशत, और अथर्व बंग 83 प्रतिशत अंक हासिल किये है। इस उपलब्धी पर विद्यालय परिवार एवं समिति की और से इन सभी बच्चो को शुभकामनाएँ देते हुवें उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दैनिक अवन्तिका44उन्हेल
विमला कॉन्वेंट हाई स्कूल उन्हेल की छात्रा तनीषा पिता सुरेश सोलंकी ने कक्षा 10 वी में 82% अंक प्राप्त किए एवं छात्र भावेश पिता मुकेश सोलंकी ने 74% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में 10वी कक्षा उत्तीर्ण की है, दोनो ही होनहार प्रथम नगर परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जी सोलंकी के पौत्र है, सोलंकी परिवार में हर्ष है सभी परिवारजन और इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्वल भविष्य के की कामना की।