भूखीमाता घाट पर घटना, 7 दिन में दूसरा हादसा
उज्जैन। मान के कार्यक्रम में आया इंदौर का युवक शुक्रवार शाम भूखीमाता मंदिर के समीप घाट पर क्षिप्रा नदी में डूब गया। मां क्षिप्रा तैराक दल के सदस्यों ने 45 मिनिट की तलाश के बाद उसे बाहर निकाला। पुलिस ने मौत होने पर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है।
क्षिप्रा नदी के घाट पर तैनात प्रधान आरक्षक मोहनसिंह परमार ने बताया कि इंदौर के शिवनगर में रहने वाले अशोक राजौरिया के परिवार में मान कार्यक्रम था। परिवार रिश्तेदारों और परिचितों के साथ मान उतारने के लिये उज्जैन भूखीमाता मंदिर आया था। अशोक राजौरिया के पुत्र का दोस्त केपी उर्फ कृष्णा पिता सुरेश पटेल 21 वर्ष निवासी तुलसीनगर इंदौर भी आया हुआ था। शाम 5 बजे के लगभग कृष्णा दो दोस्तों के साथ घाट पर नदी में नहाने के लिये चला गया। नहाते समय उसे गहराई का अंदेशा नहीं था और उसने बीच में छलांग लगा दी। जिससे वह खुद का संतुलन संभाल नहीं पाया और तैराना नहीं आने पर डूब गया। दोस्तों ने कार्यक्रम में आए लोगों को सूचना दी। पुलिस को कॉल किया गया, डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और मां क्षिप्रा तैराक दल के सदस्यों को युवक की तलाश के लिये बुलाया गया। करीब 45 मिनिट की तलाश के बाद कृष्णा को बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाकर मामले में मर्ग कायम किया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बीती शाम क्षिप्रा में डूबे युवक से पहले विगत शनिवार को अहमदाबाद से मान के कार्यक्रम में भूखी माता पर आये जयंतीभाई 50 वर्ष की भी डूबने से मौत हो गई थी।