पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की थी आत्महत्या

उज्जैन। अकेले रहने वाले वृद्ध दंपत्ति की मकान से मिली लाश के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पति के खिलाफ पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज किया है। पति ने जहर खाने के बाद खुद को करंट लगाकर आत्महत्या की थी।
चिंतामण थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि 14 फरवरी की सुबह ग्राम लेकोडा में एक मकान से मोहनलाल चौधरी 68 वर्ष और उनकी पत्नी मनुबाई 65 वर्ष की लाश बरामद की थी। दंपत्ति की कोई संतान नहीं थी और दोनों घर में ही किराने की दुकान संचालित कर जीवन यापन करते थे। घटना वाले दिन सुबह करीब 6 बजे मोहनलाल के पड़ोसी ने उनसे बाइक की चाबी मांगी थी। जिसके बाद मोहनलाल ने अपने मकान का दरवाजा बंद कर लिया था। सुबह 8 बजे तक दुकान नहीं खुली तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से देखने पर वृद्ध दंपत्ति जमीन पर पड़े दिखाई दिए। मामले की सूचना लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बाहर निकाले। कमरे में पानी गर्म करने की रॉड और इलेक्ट्रिक हीटर होना सामने आया जिसके तार खुले पड़े हुए थे। मनु बाई के शरीर पर चोट के निशान थे और बर्तन भी बिखरे हुए थे। प्रारंभिक जांच में लगा था कि करंट लगने से वृद्ध दंपति की मौत हुई है। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट आने पर मृतक मोहनलाल के खिलाफ पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार हत्या करने वाले पति की भी मौत हो चुकी थी जिसके चलते मामले में खात्मा किया जाएगा।