महाकाल में 15 जून से मुंबई सुरक्षा एजेंसी होगी तैनात
उज्जैन। महाकाल मंदिर में संभवत: 15 जून से नई सुरक्षा एजेंसी तैनात हो जाएगी। इसके लिए एजेंसी सुरक्षा गार्डों की भर्ती के साथ ही चयनित गार्डों को ट्रेनिंग आदि भी दे रही है।
मंदिर में पिछले दिनों हुए टेंडर में मुंबई की क्रिस्टल कंपनी को सुरक्षा का जिम्मा मिला है। इसे लेकर पूर्व में कोर्ट में विवाद भी चल रहा था। लेकिन याचिका वापस लेने के बाद अब उक्त एजेंसी को ही कार्य करना तय होने के बाद ही गार्डों की भर्ती व ट्रेनिंग का कार्य गंगा गार्डन गऊघाट कॉलोनी पर शुरू कर दिया गया है। एजेंसी की ओर से मुंबई से ही सेना के रिटायर्ड अधिकारी संजय सरोड़कर उज्जैन आए हुए है। वे महिला एवं पुरुष गार्डों को विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं। एजेंसी के उज्जैन में अजय चावरे ने बताया 300 गार्ड मंदिर में तैनात किए जाएंगे। सभी की ड्रेस भी नई होगी। प्रयास किए जा रहे हैं कि सारे गार्ड नए भर्ती किए जाएंगे।