पंवासा में दौड़ रही थी महाकाल से चोरी हुई बाइक
उज्जैन। महाकाल लोक घूमने आए युवक की बाइक महाकाल थाना क्षेत्र से चोरी हो गई थी। पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया था। 2 दिन पहले बाइक मालिक के पास ई-चालान का मैसेज पहुंचा। वह यातायात थाने पहुंचा, ट्राफिक आरक्षक के साथ मिलकर पंवासा से बाइक खोज निकली।
सागर जिले के बीना स्थित ग्राम मुडिया देहरा का रहने वाला विकास पिता वीरसिंह कुर्मी 3 अप्रैल को महाकाल लोक घूमने बाइक से आया था। रात अधिक होने पर गुदरी चौराहा सतयुग होटल के सामने बाइक खड़ी कर वही सो गया था। सुबह बाइक के साथ उसकी जेब में रखा मोबाइल और 4 हजार रुपये से भरा पर्स गायब मिला था। मामले की शिकायत महाकाल थाना पुलिस को दर्ज कराई, पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया था। 26 मई को विकास के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें उसकी चोरी हुई बाइक का 300 रुपए चालान 3 मई को बनने पर जारी किया गया था। चालान बनने पर विकास अपने दोस्त संजू के साथ उज्जैन आया और यातायात थाने पहुंचा। उसने बाइक चोरी होने और महाकाल थाने पर दिया आवेदन बताया। पुलिस ने मेला कार्यालय स्थित आईटीएमएस के कंट्रोल रूम पर भेजा। जहां आरक्षक अमित कुमार ने विकास की बाइक को ट्रेस किया तो जानकारी लगी कि एक युवक रोजाना विकास की बाइक से पवासा थाना क्षेत्र में दौड़ लगा रही है। विकास अपने दोस्त संजू के साथ पंवासा पहुंचा और 2 दिनों तक तलाश की। एक दिन यातायात पुलिस ने भी सर्चिंग की। सोमवार सुबह विकास को पंवासा में अपनी बाइक एक युवक के पास दिखाई दी तो उसे अपने दोस्त के साथ मिलकर पकड़ लिया। जिसे पंवासा थाने ले जाया गया, जहां से महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने चोरी की बाइक मिलने पर विकास की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में आये युवक से पूछताछ शुरू की है।