झूठा निकला महिला के अपहरण का मामला
उज्जैन। चार दिन पहले कार सवार तीन युवको द्वारा महिला का अपहरण करने का मामला झूठा होना सामने आया है। महिला प्रेमी के साथ मिली है। भाई ने षडयंत्र रचकर शिकायत दर्ज कराई थी।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बनी हाटकेश्वर कालोनी से 25 मई को कार सवार तीन युवको द्वारा महिला का अपहरण होना सामने आया था। महिला के भाई पीरूलाल मेघवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि डग बडौद के ग्राम चाचूरनी से बहन महाकाल लोक घूमने आई थी, उसे अरबाज, सुरेन्द्र और लालू निवासी चाचूरनी जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गये है। मामला संगीन होने पर टीआई तरुण कुरील तलाश में चाचूरनी पहुंचे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। रविवार को महिला प्रेमी के साथ अकोदिया में मिली। उसे कुछ लोगों ने संदेह के आधार पर संबंधित थाना पुलिस को सौंपा था। जहां से नीलगंगा थाना पुलिस दोनों को उज्जैन लेकर आई है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह भाई के घर आई थी। जहां उसके साथ भाई ने मारपीट की थी। वह अपने दोनों बच्चों को लेकर चाचूरनी जाना चाहती थी, लेकिन भाई ने बच्चों को अपने पास रख लिया था। उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। वह हाटकेश्वर कालोनी से आटो में सवार होकर बस स्टेंड पहुंची थी जहां से बस में सवार होकर डग चली गई थी। टीआई कुरील के अनुसार महिला के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए गये है। जिसमें उसने अपहरण होने की बात से इंकार किया है। फिलहाल उसके साथ गिर त में आये युवक से पूछताछ की जा रही है। मामला आपसी होना सामने आ रहा है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।