गौवंश के अवशेष मिलने पर हिन्दू संगठन का चक्काजाम
उज्जैन। माकड़ोन के ग्राम टुकराल कोयलखेड़ी मार्ग पर सोमवार सुबह गौवंश के अवशेष मिलने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्तार्ओ ने चक्काजाम कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चार दिन का आश्वासन देते हुए मामले में पशु क्रूरता अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि रविवार-सोमवार रात बारिश और लाइट गुल होने का फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा गायों का वध करने के बाद अवशेष ग्राम टुकराल के मार्ग पर छोड़ दिये थे। सुबह गांव वालों का मामले की जानकारी लगी तो आक्रोश फूट पड़ा। सूचना मिलते ही टीआई कृष्णकांत तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भी एकत्रित हो गये थे। उन्होने माकडोन-राघवी थाना क्षेत्र के बीच तराना फंटा पर इंदौर-कोटा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी। आक्रोश बढ़ता देख मौके पर तराना एसडीएम, तहसीलदार पहुंचे और मामले में स त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए चार दिनों में आरोपितों का सुराग लगाने की बात कहीं। जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम समाप्त किया। टीआई कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि मामले में पशु क्रूरता अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। अवशेष की जांच के लिये घट्टिया-घौंसला से पशु चिकित्सकों की टीम बुलाई गई थी। जांच रिपोर्ट के बाद अवशेषों की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी। करीब एक घंटे तक चले चक्काजाम की वजह से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया था और वाहनों की ल बी कतार लग गई थी। पुलिस हिन्दू संगठन के कार्यकतार्ओं का समझाईश देकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया।