दक्षिण पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवा का घेरा है, इसके चलते तापमान में हुई वृद्धि
दैनिक अवन्तिका इंदौर
परिवहन विभाग द्वारा लोक परिवहन वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लंबी दूरी पर चलने वाली बसों की जांच की गई। यह बसे ओवरनाइट चलती है, इसलिए इन बसों में दो ड्राइवर होना जरूरी है। आरटीओ ने बसों में दो ड्राइवर के दस्तावेज चेक किए। साथी बिना परमिट के पाए जाने पर एक बस को जप्त भी किया गया। जांच अभियान लंबे समय से जारी है।
इंदौर में कलेक्टर डा. इलैया राजा टी के निर्देशन में वाहनों की चैकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान ओवरनाइट चलने वाली बसों में दो ड्राइवर की अनिवार्यता और बसों के फिटनेस के भौतिक सत्यापन की विशेष चैकिंग की गई। विभिन्न वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 53 हजार 300 रुपये का राजस्व वसूल किया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों की विशेष चैकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों को चेक किया गया। 300 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली एवं ओवरनाइट चलने वाली बसों में दो ड्राइवर की अनिवार्यता और बसों के फिटनेस के भौतिक सत्यापन की विशेष चेकिंग की गई।
इस दौरान एक बस एमपी-13, जेडी-0304 बिना परमिट पाई गई, जिसे जब्त किया गया। इंदौर से खंडवा चलने वाली एक बस एमएच-04, जीपी-0052 फिटनेश शर्तों पर खरा नहीं उतरने एवं इसका पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होने से मौके पर ही बस का फिटनेस निरस्त किया गया। चैकिंग के दौरान वाहनों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी, मोटरयान कर प्रमाण आदि दस्तावेज चेक किए गए। क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन, वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने, प्रेशर हॉर्न, आदि की भी जांच की गई।