गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत उभरते 75 स्टार्टअप का आज होगा सम्मान
तीन सत्रों में स्टार्टअप, आईटी और महिला उधमिता पर होगी चर्चा
दैनिक अवन्तिका इंदौर
लोकमाता देवी अहिल्याबाई की जन्म तिथि 31 मई को गौरव दिवस मनाया जाना है। इसको लेकर एक सप्ताह तक कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी के अंतर्गत स्टार्टअप एवं आईटी गतिविधि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम मंगलवार को ब्रिलियन्ट कन्वेशन सेन्टर के ग्रेण्ड हाल में आयोजित किया जा रहा है। यह स्टार्टअप के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने वाले 75 स्टार्टअप को पुरस्कृत भी किया जाएगा। स्टार्टअप और आईटी क्षेत्र के युवाओं को एक स्थान पर ही सुलभ जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी । कार्यक्रम में 3 सत्र आयोजित किए जाएंगे साथ ही एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है।
इंदौर विकास प्राधिकरण द्रारा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले आयोजन मैं विभिन्न सत्र आयोजित होंगे। जिसमें प्रथम सत्र में स्टार्ट अप, दूसरे सत्र में आईटी, तृतीय सत्र में महिला उद्यमियों को समर्पित होंगे। कार्यक्रम में मप्र युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, सांसद शंकर ललवानी, भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदीवे, विधायक गण, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित स्टार्टअप और आईटी से जुड़े हुए वरिष्ठ जन उपस्थित रहेंगे। प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि गौरव दिवस समारोह में मुख्य समारोह के अतिरिक्त शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप, आईटी गतिविधि को शुरू करने के इच्छुक युवाओं को एक स्थान पर सुलभ जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर युवाओं के लिए प्राब्लम स्टेटमेंट एवं इन्दौर विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित स्टार्टअप के लिए लोगोह एवं नामकरण के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जावेगा। इस कार्यक्रम में युवाओं के लिये हेक्थेलान और रोबोटिक्स आदि क्षेत्र में प्रतियोगिता भी आयोजित की जावेगी, जिसमें शहर के विभिन्न तकनीकी संस्थाओं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।