दुल्हन के मेकअप बॉक्स में कंडोम, गर्भ निरोधक टेबलेट, अफसरों की करतूत

थांदला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में प्रशासन ने दिए गिफ्ट, कांग्रेस बोली-ये शर्मनाक

झाबुआ। जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बांटे गए गिफ्ट को लेकर अजीब स्थिति बन गई। वर-वधू उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने मेकअप बॉक्स खोलकर देखा। बॉक्स में कंडोम और गर्भ निरोधक टेबलेट निकली। मंगलवार को यहां सामूहिक विवाह समारोह के तहत 296 जोड़ों की शादी कराई गई। इसमें प्रशासन ने दुल्हनों को ये गिफ्ट बांटे थे। इधर, मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताया है।
गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर ये आयोजन किया गया था। सब कुछ वैसा ही चल रहा था जैसा आम सरकारी आयोजनों में होता है। परिवार के लोग खुश नजर भी आ रहे थे। तभी दुल्हन के मेकअप बॉक्स में मेकअप के सामान के साथ कंडोम और गर्भ निरोधक टेबलेट मिलने से वर-वधू ही नहीं उनके परिजन भी असहज नजर आने लगे। उन्हें अफसरों का ये रवैया अटपटा लगा।
पहले तो लगा कि शायद ये सरकार का कोई नवाचार है। झाबुआ से ये पायलट प्रोजेक्ट पूरे प्रदेशभर में लागू किया जाना है, लेकिन जब सवालों पर अफसर टालमटोल करने लगे तो ये साफ हो गया कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के इस अटपटे तरीके से सरकार का कोई लेना देना नहीं है बल्कि ये अफसरों की करतूत है।
झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रोग्राम के तहत ये सामग्री बांटी गई है। अगर कोई विवाद जैसी स्थिति सामने आती है तो हम देखेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने कहा- नव दंपतियों को परिवार नियोजन का महत्व बताना मकसद है।