560 मरीजों का परीक्षण कर दवाई वितरित की
महिदपुर। 29 मई को जनपद पंचायत परिसर महिदपुर में मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग एवं जिला आयुष अधिकारी कार्यालय जिला उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चैहान थे। विशेष अतिथी के रुप में एसडीएम एस ड़ी एम सोनी, जनपद अध्यक्ष कृष्णा शिवनारायण सूर्यवंशी एवं तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा सीएमओ सी एम सोनिस थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुष अधिकारी जिला उज्जैन डॉक्टर मनीषा पाठक के द्वारा की गई। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवान धन्वंतरी के पूजन कर किया गया।
शिविर में क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चैहान के द्वारा स्वयं का भी स्वस्थ्य परिक्षण करवाया गया ब्लड़ शुगर एवं ब्लड़ प्रेशर की जांच करवाई गई साथ ही औषधियों की जानकारी प्राप्त कर मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
आयोजित नि:शुल्क शिविर में कुल 538 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया जिसमें निशुल्क शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई शुगर के 213 एवं ब्लड प्रेशर के 347 परीक्षण किए गए कुल योग लाभार्थियों की संख्या 38 रही एवं निशुल्क औषधीय पौधे वितरित संख्या 76 रही। मरीजों को योग भगाये रोग की योग की जानकारी प्रदानकर सरल योग भी करवाये गये जिससे कि योग कर वे स्वस्थ्य रह सके। आयोजित नि:शुल्क शिविर में शिविर में डॉक्टर अमर राठौर डॉक्टर सत्येंद्र पनिका डॉ विशाल सोलंकी डॉ टीना सेंगर डॉ पूजा गीतद्वे भगवान सिंह पंवार, निर्मला अटनेरिया, सपना अवासे, होशियार सिंह, प्रिया भार्गव, देवनारायण, अब्दुल मुनाफ, सुमित शर्मा, राहुल मालवीय, सुनील व्यास एवं संतोष लोवंशी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन बी एल धारीवाल के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर सत्येंद्र पनिका के द्वारा किया गया जानकारी नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल के द्वारा दी गई।