गायत्री महायज्ञ में पर्यावरण संरक्षण की आहुति
तराना । गायत्री परिवार की ओर से पांच दिवसीय पंच कुंडीया गायत्री महायज्ञ का आयोजन ग्राम दुधली में आयोजित किया गया था। जिसमें पर्यावरण विद् शिक्षक देवीसिंह परिहार द्वारा पौधे वितरीत कर यज्ञ में अपनी ओर से पर्यावरण संरक्षण की आहुतीयां प्रदान की गई । ग्राम दुधली में गायत्री परिवार की ओर से 26 मई से 29 मई तक पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का कार्याक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें पांच दिनों तक गायत्री परिवार की ओर से विभन्न धार्मिक आयोजन किये गये । सोमवार को यज्ञ के समापन के अवसर पर पर्यावरण विद् शिक्षक देवीसिंह परिहार द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 121 पौधों को वितरीत किया गया । परिहार द्वारा वितरीत किये गये पौधों में — आम, अशोक, अमरूद, जामुन, चांदनी, मधुकामीनी, आदि प्रजाति के पौधे शामिल थे।