नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 2 जून को महाकाल दर्शन करेंगे
– नंदीगेट पर मप्र के राज्यपाल करेंगे अगवानी
– कमिश्नर, आईजी का मंदिर में निरीक्षण
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 2 जून को उज्जैन आएंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से वे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। इसे लेकर बुधवार को कमिश्नर संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन ने मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं निरीक्षण किया।
नेपाल के प्रधानमंत्री महाकाल दर्शन करने के साथ ही महाकाल लोक का भ्रमण करने भी जा सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ही प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। मंदिर के नन्दी गेट पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत करने आएंगे। इन वारे वीआईपी आगमन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने सम्बन्धित को सुरक्षा से लेकर तमाम इंतजाम करने को कहा। प्रधानमंत्री को महाकाल लोक वाले गेट से ही लाएंगे।
–