पूछताछ में कबूला उज्जैन-इंदौर से 4 बाइक चुराना
उज्जैन। सागर जिले के बीना में रहने वाले युवक की चोरी हुई बाइक मिलने के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को हिरासत में लिया। दोनों तीन माह से इंदौर-उज्जैन में बाइक चुराने की वारदात कर रहे थे। दोनों की निशानदेही पर चार बाइक का सुराग मिलने पर बुधवार को मामले का खुलासा किया गया।
बीना का रहने वाला विकास पिता वीरसिंह कुर्मी ने एक माह पहले चोरी हुई बाइक खुद तलाश निकाली थी। महाकाल पुलिस ने बाइक के साथ दिनेश बंजारा निवासी शाजापुर हालमुकाम पाटपाला को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था। जिसने बरगलाने के बाद 10 हजार में बाइक खरीदना कबूल किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बापूनगर में रहने वाले सोहेल पिता जाकिर शाह 19 और राज उर्फ कांचा पिता गोपाल मकवाना कुष्ट बस्ती देवासगेट को गिर तार किया। दोनों ने पुलिस की स ती के आगे कबूल किया कि तीन माह में इंदौर-उज्जैन से 4 बाइक चोरी कर चुके है। पटनी बाजार क्षेत्र से चुराई बाइक 10 हजार में बेच दी थी। एक का उपयोग चोरी में करते थे। 2 घरों में छुपाकर रखी है। पुलिस ने तीन बाइक और एक एक्टिवा बरामद करने के बाद मामले का खुलासा किया और चोरी की बाइक खरीदने वाले दिनेश बंजारा को आरोपी बनाते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को भैरवगढ़ जेल भेजा गया है। एएसआई संतोष राव ने बताया कि वाहन चोरों से बरामद दो बाइक इंदौर, एक भैरवगढ़ और एक पटनी बाजार से चोरी होना सामने आया है।